हॉलीवुड गायिका सेलेना गोम्ज. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: हॉलीवुड गायिका सेलेना गोम्ज ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को सोशल मीडिया के दवाब से दूर रहना चाहिए. 24 वर्षीय सिंगर हाल ही में महिलाओं के एक समूह से मिली जो एक संस्थान से जुड़ी हैं, ने कहा कि महिलाओं की कीमत सोशल मीडिया पर किए जाने कमेंट से कहीं ज़्यादा है. संबंधित संस्थान सलाहकार के माध्यम से पिछड़े समाज की महिलाओं को उनकी क्षमताओं का अहसास करवाता है, जिससे महिलाएं आनेवाले समय में जीवन को बेहतर तरीके से जी सके.
जब गोम्ज से पूछा गया कि वो उन महिलाओं से मिलने क्यों आईं तो उन्होंने कहा, 'यह मुझे याद दिलाता है कि मैं क्या करती हूं और क्यों करती हूं. ये लड़कियां मुझे हर दिन प्रेरित करती हैं. उनलोगों से मिलने के बाद मैं अपने जीवन के उन हिस्सों को जान गई जिसे मैं नहीं जानती थी, वे सभी मुझे ताकत देती हैं.' Porn Italian
इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद करती हूं कि वे सभी खुद को जानें और समझें कि उनकी कीमत इंस्टाग्राम पर मिलने वाले लाइक्स या फिर किसी अन्य सोशल मीडिया पर लिखे जाने वाले कमेंट से कहीं ज़्यादा है.' गोम्ज़ की यह सलाह उस वक्त आई जब उन्होंने हाल ही में स्वीकार किया कि इंस्टाग्राम की लत ने उन्हें दुखी और निकम्मा बना दिया है.
मेरे रंग-रूप ने अभिनय में मेरे करियर को सीमित कर दिया है - सेलेना गोमेज
अभिनेत्री एवं गायिका सेलेना गोमेज को लगता है कि उनके रंग-रूप ने उन्हें एक निश्चित तौर के किरदारों तक सीमित कर दिया है. ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की खबर के मुताबिक 24 वर्षीय अदाकारा का कहना है कि उन्हें अपने रंग-रूप के कारण बड़े पर्दे पर अधिक परिपक्व किरदार निभाने में काफी मुश्किल होती है.
सेलेना ने कहा, ‘मैं कई बार हारा हुआ महसूस करती हूं. मैं जिन किरदारों के लिए उत्साहित होती हूं उनके लिए ऑडिशन दूंगी, लोगों से मिलूंगी और उनसे कहूंगी कि मैं इसके लिए इच्छुक हूं. मुझे लगता है कि उन्हें ऐसा लगता है कि मैं ऐसा नहीं करूंगी.’
उन्होंने कहा, ‘मैं जब चाहूं, तब दुनिया की किसी भी फिल्म में किसी टॉमब्वाय या किशोरी राजकुमारी की भूमिका निभा सकती हूं. मैं सालों तक ऐसा कर सकती हूं लेकिन मैं ऐसी परियोजनाओं का हिस्सा बनना चाहता हूं जो अहमियत रखता हो और ऐसा करना वाकई मुश्किल है.’
No comments:
Post a Comment